प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी) दैनिक समाज जागरण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे,वीडियो के अनुसार,14 मार्च बीरवार को विधान सभा-बेल्थरा रोड़ मे सलेमपुर 71 निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी-सांसद रविंद्र कुशवाहा द्वारा चलाए जा रहे”जन आशीर्वाद यात्रा” रोड़ शो के दौरान,नगरा,मझवारा,भीमपुरा बरौली मार्ग स्थित कुसहा ब्रह्मण गांव के सैकड़ों लोगों ने,सांसद के”जन आशीर्वाद यात्रा” के दौरान रोड़ पर,धरना प्रदर्शन कर,विरोध प्रकट करने की वीडियो वायरल हो रही है।बताया जाता है कि उस वीडियो में सैकड़ों की संख्या मे बैनर/पोस्टर के साथ,महिला/पुरुष/युवा,अपने संसद के खिलाफ,धमकी भरे नारे लगाते दिखाई दे रहे हैं”रविंद्र कुशवाहा हाय हाय,रोड़ नही तो वोट नहीं,मोदी योगी से बैर नहीं,रविंद्र कुशवाहा तेरी खैर नहीं”। बताया जाता है कि कुसहा ब्रह्मण गांव को,मुख्य संपर्क मार्ग से 1984 मे जोड़ा गया था।जिस पर आज तक दुबारा मरम्मत का कार्य नही हुआ।जिस कारण वर्तमान मे,रोड की जर्र ज़र्र स्थिति हो गई है।रोड़ उबड़/खाबड़ नाले में तब्दील हो गई है।जिस कारण गांव के लोगों के आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।जबकि सलेमपुर 71 निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा सांसद-रविंद्र कुशवाहा को,रोड़ विहीन इस कुसहा ब्रह्मण गांव के लोगों को हो रही परेशानी के संदर्भ मे बार बार अवगत कराई जा रही थी।परंतु सांसद जी अनदेखी करते आए।जबकि दो बार से विधान सभा-बेल्थरा रोड से जीत हासिल करते आ रहे है।किंतु एक बार भी अपने क्षेत्र के लोगों के दुःख दर्द मे शामिल नही हुये।जिस कारण लोगों मे सांसद के प्रति रोष व्याप्त है।बताया जाता है कि बेल्थरा रोड विधान सभा अंतर्गत नगरा,मझवारा,भीमपुरा बरौली मार्ग स्थित कुसहा ब्रह्मण गांव ऐसा गांव है।जिसका शहर से संपर्क मार्ग की स्थिति जर्र जर्र,उबड़/खाबड़ एवं खस्ता हाल,रोड़ विहीन है।जिस कारण,गांव के बीमार/लाचार लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई झेलनी पड़ती हैं।बायरल वीडियो मे लोगों द्वारा कहा जा रहा है कि सांसद-रविंद्र कुशवाहा,पिछली बार इस गांव को रोड़ से जोड़ने का वादा करके लोगों का वोट बटोर लिया।और विजयी होने के बाद,एक बार भी जनता का हाल/चाल जानने के लिए,विधान सभा मे प्रवेश नही किया।और न ही रोड़ बनवाया।इस बार भी बीजेपी द्वारा टिकट मिलने पर संसद-रविंद्र कुशवाहा ने वोट के लिए,रोड़ शो का काफिला”जन आशीर्वाद यात्रा”के रूप मे निकाला।बताया जाता है कि आक्रोशीत जनता द्वारा काफिला का रास्ता रोक कर,डिमांडिंग नारा लगाने लगें।”पहले रोड,फिर वोट” विरोधात्मक नारा सुन,सांसद का काफिला भौचक्का हो गया,और पुलिस बल के सहयोग से,क्षेत्र मे निर्धारित भ्रमण/प्रतावित रूट बदल कर,दूसरे रास्ता से भाग निकलें। बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व,सिकंदरपुर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम-पुरुषोत्तम पट्टी मे भी रोड शो/भ्रमण के दौरान नाराज़ लोगों ने सांसद का काफिला को रोक कर,घाघरा नदी मे हो रहे भयंकर कटान के संदर्भ मे पूछा कि”घाघरा नदी के भयंकर कटान को रोक/थाम युद्ध स्तर पर क्यों नहीं किया जा रहा है।क्यों …?कारण को जनता जानना चाहतीं हैं”। तो संसद द्वारा मात्र संतावना दिये जाने के कारण,नाराज़ लोगों ने सांसद का रास्ता रोक कर,खूब जमकर खरी खोटी सुनाई।पुलिस के बीच/बचाव हस्तक्षेप के बाद,रास्ता साफ कर,काफिला निर्धारित स्थान के लिए रवाना हो गाय था।अपने ही जनता के प्रति धकियानुसी/उदासीन व्यवहार के कारण,सांसद के प्रति जनता आक्रोशित व उदास है।