जनता ने मोदी को खारिज किया चुनाव परिणाम पर कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस

लोकसभा चुनाव के नतीजों में दक्षिणी राज्यों के अलावा उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान पर खास नजर रहेगी. आज ही आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 की मतगणना भी हो रही है. 25 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाएंगे. लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट पर हर अपडेट के लिए बने रहें Zee News के साथ.

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी नीत NDA को बहुमत मिल चुका है. बीजेपी 237 सीटों पर आगे चल रही है. उसे तीन सीटों पर जीत भी मिल चुकी है. INDIA गठबंधन के उम्मीदवार भी 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. कांग्रेस को 98 सीटों, समाजवादी पार्टी को 36 सीटों और तृणमूल कांग्रेस को 30 सीटों पर बढ़त हासिल है. मंगलवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी. लोकसभा चुनाव के रुझानों/नतीजों की ताजा जानकारी के लिए बने रहें Zee News के साथ. निर्वाचन आयोग (ECI) की वेबसाइट