पक्की सड़क के लिए तरस रहे लोग जनप्रतिनिधि उदासीन

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 21 अगस्त 2024 नवीनगर प्रखण्ड के बरियावाँ पंचायत के सरडीहा गांव के ग्रामीण आजादी के 77 साल बीतने के बावजूद आज भी एक पक्की सड़क के लिए तरस रहे हैं। इस गांव में अधिकांश महादलित वर्ग के लोग निवास करते हैं ।इस गांव का दो-तीन कस्बा है। बनारसी बीघा से लेकर सरडीहा गांव तक इस गांव की सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई है जहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण इस गांव के लोग नरक पूर्ण जिंदगी व्यतीत करने को मजबूर है। दो-तीन कस्बा मिलकर इस गांव की आबादी लगभग 1200 से 1500 के बीच है और यह रोड पंचायत मुख्यालय को भी जोड़ती है। बनारसी बीघा से लखुई गांव तक कच्ची सड़क है जो आगे जाकर यह सिरीश बैरिया प्रधानमंत्री रोड में मिल जाती है। इस महत्वपूर्ण सड़क पर किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है। इस सड़क को बनाने के लिए मां भगवती युवा क्लब के सचिव श्रीकांत कुमार सिंह के द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सुमन, औरंगाबाद के सांसद अभय कुशवाहा, कुटुंबा क्षेत्र के विधायक राजेश राम, जिलाधिकारी औरंगाबाद और प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीनगर को लिखित आवेदन देकर मुख्यमंत्री टोला संपर्क योजना में इस सड़क को शामिल करने और जल्द से जल्द बनवाने की मांग की गई है ताकि आम जनमानस को तकलीफ का सामना नहीं करना पड़े।