अभय कुमार मिश्रा, दैनिक समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान झारखंड
सरायकेला खरसावां (झारखंड) 02 दिसम्बर 2024 : –
पूरे आदित्यपुर को पीने पिलाने वाले पीएचईडी के कर्मचारी आज खुद पीने के पानी को तरस रहे हैं. पीएचईडी के कर्मचारी से लेकर ऑफिसर खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. यह स्थिति जलापूर्ति व्यवस्था पीएचईडी से छीन जाने के बाद उत्पन्न हुई है. बता दें कि यह पीएचईडी कॉलोनी 1964 में स्थापित हुआ था. वर्तमान में पीएचईडी कॉलोनी में 40 कर्मचारी और ऑफिसर परिवार रहते हैं. जो 4 माह से पानी की व्यापक समस्या से जूझ रहे हैं. कॉलोनी में 4 चापाकल है लेकिन एक भी चालाकल चलायमान नहीं है. शिविर प्रभारी एसडीओ आरिफ अंसारी ने अपने स्तर से प्रयास कर चुके हैं लेकिन कार्यपालक अभियंता उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. नगर निगम के द्वारा भी उचित प्रयास नहीं किया जा रहा है. इस समस्या को लेकर आज कर्मचारी महासंघ ने बैठक कर रणनीति बनाई है और कार्यपालक अभियंता का डेकची बाल्टी के साथ घेराव करने का निर्णय लिया है. वर्तमान में यहां के कर्मचारी और ऑफिसर टैंकर से खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं. बैठक में महासंघ के अध्यक्ष विमल सिंह, जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव प्रणव शंकर, कनीय अभियंता डोमन रजक, अवर प्रमंडल लिपिक सोनाराम टुडू, उमेश तिवारी, पिंटू कुमार, पंकज कुमार सिंह, शिव शंकर महतो, जय प्रकाश लकड़ा, धनिक लाल आदि मौजूद थे.