पिपरा थाना की गाड़ी से घायल खैरादोहर के अविनाश राम ने रिम्स में तोड़ा दम



समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर

किसी ने भी सुध लेने की नहीं समझी जरूरत, इलाज के अभाव में गयी जान

छतरपुर: नगर मुख्यालय के ब्लॉक रोड में कुछ दिन पहले पिपरा थाना के बोलेरो वाहन से हुए सड़क दुर्घटना में घायल अविनाश राम ने रिम्स में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घर का इकलौता कमाऊ सदस्य के निधन से उसके माता पिता और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सड़क दुर्घटना के बाद अविनाश राम का पूरा शरीर पैरालाइज्ड हो गया था। तात्कालिक इलाज पल्स अस्पताल में कराया गया था लेकिन पैसे के अभाव में उसे रिम्स में भर्ती कराना पड़ा जहां स्पाइनल कोड के ऑपरेशन के बाद अविनाश राम ने दम तोड़ दिया। बरियातू थाना की पुलिस ने रिम्स में अविनाश राम के माता पिता से फर्द बयान लिया है, जिसमें कहा गया है कि छतरपुर में उनका बेटा सीमेंट व्यव्सायी अमित जायसवाल के काम से बाइक से जा रहा था। उसी दौरान ब्लॉक रोड स्थित लखन विश्वकर्मा के गैरेज से निकलते वक्त पिपरा थाना की गाड़ी ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उनके बच्चे को धक्का मार दिया जिसके बाद वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की संवेदनहीनता को लेकर परिजनों और ग्रामीणों में उबाल है न तो किसी तरह की आर्थिक सहायता ही उपलब्ध कराया गई और ना ही मामले की प्राथमिकी ही दर्ज की गई है न किसी ने सुध ही लिया। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषी वाहन चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुआवज़े की मांग की है। वहीं सूचना मिलने के बाद स्थानीय समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमून ने खैरादोह स्थित उनके घर मे जा कर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसम्भव मदद का आश्वासन दिया, उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में संवेदनहीनता का परिचय दिया है जिनकी जितनी भी निंदा की जाए वह कम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर अविनाश राम को इंसाफ नहीं मिला तो आंदोलन किया जाएगा।
बरहाल इस मामले में एक बात तो साफ है कि इस पिपरा थाना की पुलिस ने संवेदनहीनता दिखाते हुए अविनाश की सुध लेने की जरूरत भी नहीं समझी अविनाश को छोड़ दिया मरने के लिए। अविनाश राम के माता पिता की आँखें रोते रोते पथरा सी गयी हैं। पूरा गांव अविनाश के जाने के गम में मातम मना रहा है, उसके निधन से पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।