सभी प्रकार के महोत्सव पर एक पौधा जरूर लगाएं: कमलेश

राहुल कुमार, किशनगंज

व्यस्थापक शिवगंज धाम सेवा समिति-सह-प्रशाखा अखिल विश्व गायत्री परिवार शिवगंज धाम शिवमन्दिर, पोवाखाली, किशनगंज ने अपने धर्म पत्नी श्रीमति प्रीति रॉय के साथ अपने फलदार,फूलदार, छायादार पौधा रोपण एवं वनवासी कल्याण आश्रम बाबा तिलक मांझी छात्रावास फारिंगोला किशनगंज में पढ़ रहे बच्चों के बीच, गणित,हिंदी, इंग्लिश, राम नम लेखन कॉपी, रुल, रबड़, कट्टर एवं सभी बच्चो और शिक्षको के बीच मिठाई वितरण कर मनाया अपना पांचवा विवाह दिवस, साथ ही कमलेश कुमार द्वारा वर्तमान में हो रहे पर्यावरण समस्याओं को देखते हुए आमजनों से सभी प्रकार के महोत्सव पर एक पौधा रोपण करने की अपील किए।
इस पुनीत अवसर पर राकेश कुमार (शिक्षक) आंदोलन प्रभारी सह पर्यावरण प्रेमी, मनीष पंडित, गौतम पोद्दार अधिवक्ता वनवासी कल्याण आश्रम जिला सचिव, मीना रॉय, नागेंद्र, सोनू कुमार साह, गीतांजलि ओम कश्यप, आराध्या सिंहा इत्यादि के साथ-साथ वनवासी कल्याण आश्रम के सभी छात्र उपस्थित हो कर मां गायत्री महामंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत एवं दोनों दंपति की खुशहाल जीवन यापन, उत्तम स्वास्थ्य लाभ हेतु महामृत्युंजय मंत्र एवं शांति पाठ के साथ कार्यक्रम की सानंद संपन्न हुई।