राज्य-शतरंज में खिलाड़ियों का संघर्ष जारी

राहुल कुमार, किशनगंज
विगत सोमवार से खेल भवन, गांधी मैदान, लखीसराय में 5- दिवसीय बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता-2024 प्रारंभ है, जो 28 जून को संपन्न होगा। राज्य-स्तर के इस शीर्ष शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश के सभी 38 जिलों से जिला-स्तर पर शीर्ष चयनित खिलाड़ीगण राष्ट्रीय- स्तर पर अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु आपस में प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसमें हमारे जिले से भी दो शीर्ष खिलाड़ी यथा दिव्यांशु कुमार सिंह एवं रोहन कुमार शामिल हैं। उन्होंने इसमें इच्छित सफलता प्राप्त करने हेतु अपना संघर्ष जारी रखा है।

  उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ कमल कर्मकार ने दी। श्री दत्ता एवं इन खिलाड़ियों के निजी कोच श्री कर्मकार ने आगे कहा कि कुल 9 राउंड की इस प्रतियोगिता में 4 राउंड के समाप्ति के पश्चात अपने जिले के खिलाड़ी दिव्यांशु  कुमार 4 अंक अर्जित कर पटना के आशुतोष कुमार एवं मोहम्मद रेयान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने मुजफ्फरपुर के देवराज, बेगूसराय के संजीव कुमार, सहरसा के ब्रह्मानंद झा एवं बेगूसराय के ही किशन कुमार को परास्त किया। 5 वें राउंड में उन्हें पटना के राहुल कुमार से मुकाबला करना है। रोहन कुमार मधुबनी के अमन जी कुमार एवं छपरा के नितेश रंजन को मात देकर 2 अंक के साथ 25 वें पायदान पर विराजमान हैं। अगले राउंड में उन्हें छपरा के नितेश रंजन का सामना करना है।

      जिला शतरंज संघ परिवार से जुड़े सभी लोगों ने अपने खिलाड़ियों के इच्छित सफलता की कामना की है।