पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन

राहुल शर्मा हरियाणा/दैनिक समाज जागरण
कनीना। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में एक माह का शास्त्रीय नृत्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विद्यार्थियों को भरतनाट्यम के मूल सिद्धांतों और तकनीकों से अवगत कराया जा रहा है।
विख्यात भरतनाट्यम गुरु डॉ. नीरजा शर्मा (निदेशक और संस्थापक – राष्ट्रीय भारतीय शास्त्रीय नृत्य संस्थान, दिल्ली) के मार्गदर्शन में विद्यार्थी नृत्य के मूल तत्वों नमस्कार क्रिया, असंयुक्त हस्त मुद्रा, तट अडव, नाट्य अडव और मूल पद चरण सीख रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि नवोदय विद्यालय सिर्फ शैक्षणिक विकास पर ही ध्यान नहीं देता, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को भी प्रोत्साहित करता है। इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कार्यक्रम की संयोजिका संगीता मिश्रा (संगीत शिक्षिका) हैं।