सिरोही(राजस्थान) – राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के 25 व 26 अक्टूबर को बनारसी धर्मशाला पिंडवाड़ा में आयोजित होने वाले जिला शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षकों की अधिकाधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए पांचों ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉकवार कमेटी का गठन किया गया हैं । अधिवेशन में जिलेभर से सैकड़ों शिक्षक शिरकत करेंगे ।
राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संगठन के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी के अनुसार 25 अक्टूबर को शैक्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में अधिकाधिक संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने एवं अधिवेशन का प्रचार प्रसार करने के लिए पांचों ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया हैं जिसमें सिरोही से इंदरमल खंडेलवाल, रमेश परमार, भीखाराम कोली, अमर सिंह सोलंकी, शिवगंज से छगन भाटी, शैतान सिंह देवड़ा, जोराराम गहलोत, देशाराम मीणा, रतीलाल मीणा, नारायण मीणा, महेन्द्र परमार रेवदर से राहुल कुमार, शकील अहमद, धर्मेंद्र खत्री, महिपाल सिंह, आबूरोड से सत्यनारायण बैरवा, राजेश भाटी, किशोर कुमार, गीता भाटी, सविता बैरवा, शाइस्ता परवीन, सत्येंद्र सिंह पिंडवाड़ा से मनोहर सिंह चौहान, गुरुदीन वर्मा, अमित लौहार, रघुनाथ मीणा, नारायण सिंह देवड़ा, भेरूलाल वर्मा शैक्षिक अधिवेशन का प्रचार प्रसार कर शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे ।*
