पुलिस ने फरार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 10 अक्तूबर 2024 नवीनगर थाना क्षेत्र के कुर्मी पोखरा गांव से पूर्व के शराब मामले में एक शराब तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एस आई गीरेंद्र कुमार सिंह एवम सशस्त्र बल ने कुर्मी पोखरा गांव निवासी विकास कुमार पिता सुदर्शन सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया है ।मामले में थाना अध्यक्ष मनोज कुमार पांडे द्वारा बताया गया कि विकास कुमार पर नवीनगर थाना कांड संख्या 224/20 के तहत प्राथमिकी दर्ज था ।वह शराब का चोरी छिपे कारोबार करता था।काफी दिनों से वह फरार चल रहा था । गुप्त सूचना पर अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।