शराब के पूर्व मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 16 अक्तूबर 2024 नबीनगर थाना क्षेत्र के रंगाबीघा गांव से पूर्व के शराब कांड के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नबीनगर थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शराब कांड के पूर्व अभियुक्त राजू साव अपने घर आया हुआ है।सूचना बाद पुलिस ने कारवाई करते हुए रंगाबीघा गांव निवासी राजू साव पिता स्वर्गीय शुनेश्वर साव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अभियुक्त पूर्व में चोरी छिपे शराब का कारोबार करता था जिसपर नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज था।उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।