दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के घुरासागर करीमनगढ गांव निवासी श्याम देव यादव का अपहृत 16 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार को पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपहृत युवक की बरामदी को लेकर कई टीम गठित की थी। पुलिस की बढ़ती दबिश के कारण अपहरणकर्ताओं ने रंजीत कुमार को टंडवा बाजार के समीप छोड़कर भाग निकले।इस बीच अपहरणकर्ता पुलिस की पकड़ से दूर रहे।
पूरे मामले मे टंडवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि घुरासागर करीमन गढ़ गांव निवासी प्रमिला देवी पति श्यामदेव यादव द्वारा मारपीट करने व पुत्र के अपहरण करने को लेकर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया गया था।जिसमें तीन लोगों को उमेश यादव, टूनु यादव और शशिकान्त कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। उक्त सभी पर आरोप है कि आरोपियों ने पहले घर पर आकर गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला किया। इसके बाद आरोपी उसके पुत्र रंजीत कुमार को अपहरण कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले मे टंडवा थाना कांड संख्या 80/23 अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया था।थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दबीस से अपहरणकर्ता घबराकर युवक को टंडवा बाजार के समीप छोड़कर भाग गए युवक को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौप दिया गया है। उन्होने बताया कि सभी आरोपितों को पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
