(दैनिक) समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया
पलामू (झारखंड)पलामू पुलिस अधीक्षक रेशमा रमेशन के निर्देशानुसार नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी के अध्यक्षता में नौडीहा बाजार थाना कांड संख्या- 74/21 दिनाक- 31/10/21 धारा- 25(1-B)a/26/35 Arms Act. & 17 CLA Act के प्राथमिकी अभियुक्त 1) उज्जवल जी उर्फ हरिवंश जी उर्फ हरिवंश गंझू उर्फ विनय गंझू पिता सारीहुली गंझू पता लूपु गढ़ा थाना कुंदा जिला चतरा 2) निशांत जी उर्फ प्रशांत जी पिता सुदेश प्रसाद यादव पता चोरीताड़ थाना छकरबंधा जिला गया बिहार 3) आरिफ जी उर्फ शशिकांत उर्फ सुदेश जी उर्फ सुरेश जी पिता हीरा सिंह पता कैदल थाना मनातू जिला पलामू के घर पर एस आई आशीष कुमार ने अपने पुलिस दलबल के साथ एवं स्थानीय थाना के सहयोग से जाकर स्थानीय ग्रामीणों के उपस्थिति में ठोल नगाड़ों के साथ विधिवत रूप से माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत इसतिहार को चिपकाया गया।