पुलिस से शिकायत न कर पहुँचे कलेक्टर के पास…क्या नही सुनती पुलिस, अवैध शराब के खिलाफ आवाज



समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख

बिलासपुर। मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भोथीडीह लावर की महिलाओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर क्षेत्र में अवैध शराब बनाये जाने और बिक्री किये जाने सहित असामाजिक तत्वों के द्वारा उत्पात मचाने की शिकायत की गई है। महिलाओं ने बताया कि असामाजिक तत्वों की करतूतों से सभी परेशान है जिन पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है। महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस नाममात्र कार्रवाई करती है जिससे ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हो गए है, लिहाजा जल्द से जल्द ऐसे असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई होनी चाहिए।

*कच्ची शराब की खुलेआम बिक्री..*

महिलाओं ने बताया कि यहाँ आसानी से कही भी खुलेआम कच्ची शराब बनाई और बिक्री की जाती है जिसकी जानकारी आस पास के लोगों को है इसके बावजूद पुलिस या आबकारी विभाग यहाँ अभियान चला कर कार्रवाई नही करती, केवल खानापूर्ति कार्रवाई कर निकल जाती है।

*बिगड़ रहा माहौल…*

दिन ब दिन नशे की गिरफ्त में लोग आ रहे है, गांव के बच्चे भी संगति और आसानी से शराब उपलब्ध होने पर बिगड़ रहे है, वही महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है राह चलते गाली गलौज, छींटाकशी और दुर्व्यवहार की घटनाएं हो रही है, जिस ओर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।