थानाध्यक्ष प्रयास करें कि उनका क्षेत्र मुकदमा मुक्त क्षेत्र हो। तभी पुलिस की छवि नागरिक हितैषी होगी. – सचिव।

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर औरंगाबाद अनुमण्डल क्षेत्र के समस्त थानाध्यक्षो के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

समाज जागरण , अनिल कुमार मिश्र ,प्रभारी सह ब्यूरो चीफ, मगध प्रमंडल सह ब्यूरो चीफ औरंगाबाद (बिहार)

औरंगाबाद (बिहार) 8 जनवरी 2023 :- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव,श्री प्रणव शंकर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शुकुल राम , अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री संतोष कुमार के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कॉन्फ्रेंस हॉल में आज औरंगाबाद अनुमण्डल क्षेत्र में पदस्थापित सभी थानाध्यक्षो की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में आगामी 11 फरवरी को अयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु थानाध्यक्षो के द्वारा उनके स्तर से मामलों के चिंहित कर अपने अपने थाना क्षेत्र में लोक अदालत के सम्बंध में जागरूक कर अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन करवाने हेतु प्रेरित किया गया।

बैठक में सचिव ने थानाध्यक्षो को कहा कि प्राधिकार ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित सुलहनीय वादों की सूची थानावार तैयार की है जिसको आपलोगो को उपलब्ध करायी जा रही है जिनमे बहुत सारे ऐसे मामले है जो दशकों पुराने है जिसको थोड़ा प्रयास से खत्म किया जा सकता है जिसमे आपकी भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उक्त मामलो में पक्षकारों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें प्रोत्साहित करें कि उक्त मामलों को खत्म कर भाई चारे प्रेम के वातावरण और विवाद मुक्त समाज बनाने में प्रशासन का सहयोग करें। सचिव ने थानाध्यक्ष से कहा आप अपने थाना स्तर पर ध्यान दें कि लोक अदालत के सम्बंध में निर्गत नोटिस को पक्षकारों तक समयानुसार पहुँच जाये। आप सभी.राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता में महत्वपूर्ण कड़ी हैं । अतः लोक अदालत की सफलता हेतु थानाध्यक्ष अपने स्तर से भी लोगो को जागरूक करें ,इसमे स्थनीय स्तर के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधीनस्थ कर्मचारियों का मदद प्राप्त कर पक्षकारों को उनके वादों के राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करवाने हेतु जागरूक करें।
बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री शुकुल राम ने थानाध्यक्षो को कहां की लोक अदालत से सम्बंधित जितनी भी नोटिस न्यायालय और प्राधिकार से भेजी जा रही है उन्हें ससमय पक्षकारों तक पहुँचे इसकी निगरानी स्वयं थानाध्यक्ष खुद करेंगे तो नोटिस तमिला समय से हो जाएगा और थानाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता और वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु खुद लोगो को प्रेरित करे तो राष्ट्रीय लोक अदालत में रिकॉर्ड वादों का निस्तारण हो जाएगा साथ ही थाना क्षेत्र छोटे मोटे विवाद से मुक्त भी होगा। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति लोगो मे जागरूकता आएगी, साथ ही पुलिस की छवि लोगो के बीच विवाद सुलझाने में सहायक वाली होगी ।

बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्ष अपने इलाके के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर लोक अदालत के संबंध में उन्हें जागरूक करें, ताकि वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर अन्य लोगों को भी लोक अदालत के लिए जागरूक कर अपने गांव मुहल्ले को विवाद मुक्त बनाये।
उपरोक्त आशय की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से न्याय विद सतीश कुमार स्नेही ने दी है।

जिला विधि सेवा प्राधिकार द्वारा क्षेत्रीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी तथा कर्मचारियों को दिए गए दिशानिर्देश किस हद तक कारगर साबित होगा यह तो कह पाना कठिन होगा ,किंतु प्राधिकार मिशन विफल ना हो जाए इस लिए जनहित में इनकी क्रियाकलापों को बताना आवश्यक प्रतीत होता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद एवं इससे जुड़े न्यायपालिका के संबंधित द्वारा संबंधित थानाध्यक्ष को आज की बैठक में प्राप्त दिशानिर्देश किस हद तक सफल साबित होंगे, यह तो कह पाना कठिन होगा ,फिर भी इस अभियान से जुड़े माननीय को जनहित में यह बता देना चाहेंगे कि बैठक में प्राप्त दिशानिर्देशों के विपरीत संबंधित थानाध्यक्ष ,अंचल अधिकारी एवं कर्मचारी कार्य को करते आ रहे हैं तथा अपराधकर्मियो को संरक्षण देने का कार्य करते हैं। कार्यपालिका से जुड़े संबंधित क्षेत्रीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी ,संबंधित थानेदार तथा संबंधित कर्मचारी द्वारा विवादों में लोगों को उलझाकर रखना और अनैतिक रूप से परेशान करना तथा गलत लोगों की आड़ में जनता को परेशान कर मोटी रकम कमाना, इनकी दिनचर्या बन चुका है, इनके अनैतिक कार्यों पर नियंत्रण स्थापित करने में जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी विफल साबित हो चुके है और होते आ रहे हैं। फलस्वरूप सरकार एवं प्राधिकार की मिशन विफल साबित न हो इसके लिए इनके क्रिया कलापों की प्रति माननीय को ध्यान आकृष्ट करना जबादेही हैं। क्षेत्रीय पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा संबंधित कर्मचारियों के क्रियाकलाप.पर प्राधिकार से जुड़े सभी लोगों को विशेष रुप से ध्यान देना होगा ,तभी सफलता हासिल होंगे ।