लोकतंत्र के महापर्व के अंतिम चरण के मतदान के लिए सजे बूथ।

पोलिंग पार्टियां मतदान कर्मी बूथों पर पहुंचे।
मतदाताओं के लिए पेयजल ठंडा लस्सी छाया आदि की व्यवस्था।

नीरज कुमार पाण्डेय समाज जागरण रोहनिया वाराणसी।
लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होना है। जिसके लिए बूथों चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी कर रखी है। मतदान कर्मियों के लिए सोने रहने शौचालय हवा बिजली पानी की समुचित व्यवस्था की गई है साथ ही साथ मौसम को दृष्टिगत करते हुए मतदाताओं को परेशानी ना हो इसके लिए मतदान स्थलों के बाहर टैंट आदि की व्यवस्था की गई है और जमीन पर मैट भी डाला गया है ताकि मतदाताओं को कतार में लगने में असुविधा न हो बूथों पर नींबू पानी के साथ-साथ छाछ लस्सी की भी व्यवस्था की गई है।
इसी कड़ी में विकास खंड आराजीलाइन्स के ग्राम पंचायत ढढोरपुर के ग्राम प्रधान संदीप जायसवाल ने बताया कि हमारा बूथ मॉडल बूथ के रूप में बनाया गया है जहां की मतदाताओं के लिए सारी सुविधा की हर संभव कोशिश की गई है सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है हम अपील करते हैं अपने ग्राम सभा के मतदाताओं से की अधिक से अधिक से संख्या में आवें और मतदान करें।