पूनम सुल्तानिया ने प्रशिक्षु लड़कियों के सुविधा हेतु कूलर व वाटर कूलर किया भेंट

बहराइच। पढ़ेंगी बेटियां तभी बढ़ेंगी बेटियां। नारी जितना ज्यादा पढ़ी लिखी होगी समाज का उत्थान उतना ही ज्यादा होगा ये बाते इनर व्हील क्लब उत्थान की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सुल्तानिया ने हारे का सहारा कंप्यूटर एवं सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में छात्राओं से बात करते समय कही। हरिशंकर मित्तल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित हारे का सहारा कम्प्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केंद्र में कल न्यू इनर व्हील क्लब उत्थान की अध्यक्षा श्रीमती पूनम सुल्तानिया अपनी टीम के साथ पहुंच कर छात्राओं का हौशला बढ़ाया। उन्होंने छात्राओं की शीतल पेय जल सुविधा हेतु सेंटर को एक वाटर कूलर एवं गर्मी से निजात हेतु एक कूलर भेट किया। ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल एवं संचालिका श्रीमती अंशिका मित्तल ने अध्यक्षा पूनम सुल्तानिया को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।इस अवसर,ट्रस्ट के सचिव संदीप मित्तल,अंशिका मित्तल ,रति शर्मा,दीपांश साहू,मोहित जैन, इनर व्हील क्लब की कई सदस्य एवं अध्यापक छात्राएं मौजूद रही।