प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसम्पर्क कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कर रहे हैं रिचार्ज




ग्रामीणों व मतदाताओं से सतत कर रहे हैं भेंट-मुलाक़ात


समाज जागरण संवाददाता विवेक देशमुख के साथ गणेश दत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट


कुंडा/पंडरिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पंडरिया जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन तिवारी अपने तीन दिवसीय दौरे के दरमियान आज प्रथम दिवस अपरान्ह 2 बजे ग्राम पंचायत कुंडा पहुंचे जहां ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुंडा के कांग्रेसियों के साथ पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारतरत्न स्व.इंदिरा गांधी जी की जयंती सादगीपूर्ण तरीक़े से मनाई इंदिरा गांधी जी के चित्र पर फूलमाला चढ़ाकर उनके प्रति कांग्रेसियों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें सादर नमन किए तिवारी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि भारतीय राजनीति के इतिहास में इंदिरा गांधी जी को विशेष रूप से याद रखा जाता है उनकी महानता इतनी थी की विपक्ष के नेता होते हुए पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने उन्हें दुर्गा की अवतार की संज्ञा दी थी एक तेजतर्रार त्वरित निर्णय क्षमता औऱ लोकप्रियता ने इंदिरा जी को देश दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं में शुमार कर दिया इंदिरा जी को तीन कार्य के लिए देश सदैव याद करता है पहला बैंको का राष्ट्रीयकरण, दूसरा पाकिस्तान को पराजित कर बांग्लादेश का उदय करने, तीसरा राजा-राजबाड़ी प्रथा को समाप्त करना, इंदिरा जी के साहस औऱ देश के लिए उनके महान योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता पंडित नेहरू के बाद इंदिरा ने पिता की राजनीतिक विरासत संभाली औऱ देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी उन्होंने महज 11 साल की उम्र में ब्रिटिश शासन के खिलाफ बच्चों की वानर सेना बनाई थी इंदिरा जी के ऐतिहासिक फैसले इतिहास के पन्नों पर हमेशा दर्ज हो गए इस तरह एक महिला देश की आयरन लेडी बन गई! सभा को अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया जिसमें उत्तरा दिवाकर, भरत साहू , श्याम कश्यप सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित कर अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुंडा, ब्लॉक उपाध्यक्ष हरेंद्र चन्द्राकर, महेश साहू सरपंच ग्राम पंचायत कुंडा, प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक ब्लॉक उपाध्यक्ष सुमित पाल रोमी खनूजा,भरत साहू वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, श्याम कश्यप जिला उपाध्यक्ष बिलासपुर, सेक्टर प्रभारी शिवकुमार चौहान, भागवत चन्द्राकर सोसाइटी अध्यक्ष कुंडा, रामेश्वर गबेल सोसायटी अध्यक्ष बघर्रा, रोहित गबेल भुवालपुर,सूरज यादव प्रदेश सचिव अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, पवन शर्मा वरिष्ठ नेता, पालन सिंह बैस, युगलकिशोर साहू,विनोद रजक, सुरेश सिंह चौहान, गौठान अध्यक्ष कोलेगांव, सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्तागण प्रमुख रूप से मौजूद रहे!
दौरा कार्यक्रम एवं भेंट-मुलाकात के अगली कढ़ी में तिवारी जी ग्राम पंचायत जंगलपुर पहुंचे जहां कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठतम कांग्रेसी नेता बीरबल तिवारी जो कि कांग्रेस पार्टी में रहकर 75 वर्षो से लगातार ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक समर्पित भाव से सेवा कर पार्टी के प्रति वफादारी से कार्य कर रहे हैं जिनका आज सम्मान किया गया एवं उत्साहवर्धन कर तिवारी ने उनका साल एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया तथा उनसे उनका हालचाल लिए व उनसे सामाजिक, राजनीतिक एवं पारिवारिक चर्चा किए इस दौरान गामा चन्द्रवंशी,मनोहर चन्द्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस सोसायटी अध्यक्ष पेंड्रीकला, पवन शर्मा, विनोद रजक, पालन सिंह बैस, रवि ठाकुर पूर्व सरपंच कापा, सहित पार्टी के वरिष्ठ कांग्रेसजन,जनप्रतिनिधिगण, कार्यकर्तागण,आदि लोग प्रमुख तौर से उपस्थित रहे!
दौरे के अगले पड़ाव पर अर्जुन तिवारी ग्राम पंचायत बेलमुड़ा पहुचें जहां कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से भेंट-मुलाकात किए व सभी लोगों के बारे में मौजूदा स्थिति के विषय पर चर्चा किए इस दौरान डॉ.श्यामलाल निर्मलकर , रामलाल निर्मकलर , महेंद्र कुमार निर्मलकर , सुखनन्दन साहू , रामलोचन साहू , सियाराम साहू , संदीप साहू , मिलाप बाँधेकर , सुरेश निर्मलकर , रामानुज निर्मलकर , मनोज निर्मलकर, सहित कांग्रेस पार्टी के तमाम लोग मौजूद रहे तिवारी जी के साथ पूरे दौरा कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता मनोहर चन्द्राकर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, रवि ठाकुर पूर्व सरपंच कापा, पालन सिंह बैस कांग्रेसि नेता, श्याम कश्यप जी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बिलासपुर आदि लोग प्रमुख तौर पर उपस्थित रहे!