पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पुणे,महाराष्ट्र हवाई जहाज से प्रतिभाग करने की खुशी में झूम रहे प्रधान

*यशवंत राव चवन एकेडमी ऑफ डेवलपमेंट एडमिनिस्ट्रेशन(यशदा)पुणे महाराष्ट्र में 5 दिवसीय एक्सपोजर विजिट में 21मार्च को हवाई जहाज से करेगे प्रस्थान।
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। निदेशालय पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश से 25 सदस्यीय टीम 5 दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए लखनऊ से हवाई जहाज द्वारा पुणे ,महाराष्ट्र 22मार्च को प्रस्थान करेगी। जिस टीम में वाराणसी जनपद से पिंडरा ब्लाक के रसूलपुर ग्राम पंचायत के यशस्वी प्रधान कैलाश यादव का चयन हुआ है।प्रधान 21 मार्च को लखनऊ पहुंचेंगे जहां से टीम हवाई जहाज से प्रस्थान करेगी।

उत्कृष्ट कार्य के आधार पर यशस्वी प्रधान का हुआ चयन-
पंचकोशी तीर्थ पड़ाव रामेश्वर के समीप पिंडरा विकास खण्ड के रसूलपुर ग्राम पंचायत विकास कार्यो में प्रगति का एक इतिहास लिख रहा है। 15 वर्षो से लगातार प्रधानी चल रही है। वर्ष 2010 से वर्ष 2021 तक पत्नी विमला देवी प्रधान रहीं। इसके बाद से उनके पति कैलाश यादव गांव के प्रधान हैं। गाँव को विकसित करने की दृढ़ इच्छा लिए एक जुनून के साथ गांव की तश्वीर बदल दिया है। तीन बार रसूलपुर गांव मॉडल गांव के रूप में चयनित हुआ।वही मुख्यमंत्री पंचायत पुरष्कार के लिए दो बार चुना गया।जिसमें 35 लाख रुपये का सरकारी अनुदान मिला। जिले के कमिश्नर, डीएम , जिला पंचायत अध्यक्ष व सीडीओ ने शत प्रतिशत प्रगति पर प्रशस्ति -पत्र देकर सम्मानित किया। वही दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ द्वारा विशेष प्रशिक्षण में जनपद से अकेले चुनकर सम्मानित हुए। अल्ट्राटेक द्वारा यशस्वी प्रधान सम्मान समारोह सांस्कृतिक शंकुल वाराणसी में कमिश्नर ने सम्मानित किया।
स्नातक पास प्रधान कैलाश यादव के सराहनीय कार्य मे आलीशान ग्राम सचिवालय 27लाख 46 हजार रुपये से बनवाया, जिसमे 17.46 रुपये राज्य वित्त व 10 लाख मनरेगा से खर्च किया। ओपेन जिम डेढ़ लाख रुपये से बना तो डिजिटल लाइब्रेरी पर डेढ़ लाख खर्च कर आधुनिक सज्जा प्रदान की। पांच हजार की आवादी में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण, दो आलीशान सामुदायिक शौचालय निर्माण, अमृत सरोवर का जीर्णोद्धार ,सुंदरीकरण ,पौधरोपण व 20 फीट चौड़ा पाथवे का निर्माण। 10 लाख रुपये की लागत से 5 बीघे तालाब की बाउंड्री व सीढ़ी निर्माण सहित साढ़े 4 लाख से मॉडल आर आर सी सेंटर सहित कम्पोजिट स्कूल के 4 लाख से टाइल्स का कार्य कराया। वहीं किसान सम्मान निधि व उज्ज्वला योजना से घर-घर पात्रों को शत प्रतिशत लाभान्वित कराना एक रिकॉर्ड कार्य किया है। 6 विस्वा में 20लाख मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार से तीन मंजिला बारात घर जिसमें दो बड़े कमरे, एक हाल ,शौचालय ,स्नानागार , बरामदा निर्माण अंतिम चरण में तैयार करा रहे हैं।
ज्ञातव्य हो कि यहाँ पर ही 200 वर्ष पुराना शिवमन्दिर का जीर्णोद्धार कराते हुए प्रतिवर्ष प्रसिद्ध लोटा-भंटा मेला को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराने का भी रिकार्ड है। पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों ने कार्यं की प्रशंसा समेत सम्मानित किया है।
पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पुणे,महाराष्ट्र हवाई जहाज से भाग लेने की सूचना पर काफी खुश हैं और देश सहित गाँव की सेवा के प्रति समर्पित होकर देश के गौरवशाली साकार योजनाओं को पास से देखकर निहाल होने की अभिलाषा है।

Leave a Reply