चंदौली जिलाधिकारी प्रधानमंत्री स्वच्छता दूत दर्शन निषाद को सम्मानित किया*


समाज जागरण

चंदौली जिलाधिकारी एवं सचिव मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी साहब ने वृक्षारोपण गंगा स्वच्छता, एवं पर्यावरण से संबंधित मुख्य बातें अधिकारियों से साझा किया विभिन्न अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए जनपद में कोई भी नाला या सीवर का पानी सीधे गंगा में न जाए इसके लिए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए जाने हेतु संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए एवं शासन से उचित कार्रवाई करने हेतु एजेंडा तैयार करने के लिए सचिव को निर्देशित किया , इस बैठक में गंगा प्रहरी गंगाराम ने गंगा चबूतरा बनाने हेतु जिलाधिकारी साहब को अवगत कराया गंगा प्रहरी दर्शन निषाद द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन नई दिल्ली के निर्देश पर डॉल्फिन संरक्षण एवं डॉल्फिन केंद्र तथा कछुआ संरक्षण ,गंगा स्वच्छता,गंगा आरती, करने हेतु उचित मार्गदर्शन एवं एजेंडा तैयार करने के लिए जिलाधिकारी से मांग किया । राष्ट्रीय गंगा महोत्सव कार्यक्रम नई दिल्ली में दर्शन निषाद को गंगा पुत्र से सम्मानित होने पर एवं जनपद चंदौली में 9 वर्षों से अधिक गंगा स्वच्छता तथा डॉल्फिन संरक्षण के लिए निस्वार्थ गंगा सेवा के लिए जिलाधिकारी साहब ने दर्शन निषाद को सम्मानित किया, मुख्य विकास अधिकारी, डीपीआरओ सभी अधिकारियों ने गंगा प्रहरी को आशीर्वाद दिया और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित भी किया जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि ऐसे पर्यावरणविदों का सम्मान करना गर्व की बात है। जनपद चंदौली में पर्यावरणविद को खोज कर एक समान समारोह का भी आयोजन किया जाए, इससे लोगों में सम्मान और जागरूकता तथा गंगा के स्वच्छता के प्रति लगाव भी बढ़ेगा