प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत ग्राम महिमापुर में किसानों का सूची के अनुसार किया भौतिक सत्यापन।

समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी

अमेठी में आज शासन द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सहायता राशि प्राप्त कर रहे किसानों का सत्यापन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके क्रम में आज विकासखंड गौरीगंज के अंतर्गत ग्राम महिमापुर में किसानों का सूची के अनुसार भौतिक सत्यापन किया, ग्राम में कुल 428 किसान थे, सत्यापन के दौरान कुल 279 किसान पाए गए जिनमें 28 मृतक, 23 डबल नाम, 32 भूमिहीन तथा अन्य कारणों से अपात्र 66 किसान पाए गए, मौके पर संबंधित लेखपाल द्वारा बताया गया कि इस गांव में शत प्रतिशत किसानों का सत्यापन किया जा चुका है। जनपद के अन्य ग्रामों में भी शीघ्र अति शीघ्र किसानों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए। पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर लगातार शासन स्तर से समीक्षा की जा रही है इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सत्यापन करते वक्त पात्र किसानों का नाम ही सूची में रखा जाए, मृतक, डबल नाम अथवा भूमिहीन किसानों का नाम सूची से हटाया जाए। इस दौरान मौके पर मौजूद ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी एवं निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।