दिव्यांगता आत्मा की याद भाई बहनों ने श्रद्धांजलि भी अर्पित की
हरियाणा/हिसार (राजेश सलूजा) :
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू की स्थानीय शाखा ‘ग्लोबल लाइट हाउस’ 1085 सेक्टर 27 बी चंडीगढ़ में
रविवार को अलौकिक जीवन शैली के धनी, विनम्र , महान समाजसेवी आधार मूरत दिवंगत आत्मा डॉक्टर हरमिंदर सिंह की दिव्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 40 से ज्यादा भाई बहनों ने रक्तदान किया।
शिविर में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि ब्रह्माकुमारी आध्यात्मिक संस्था देश विदेश में अनेकों ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार करती रही है जिनका लाभ देश दुनिया के लोगों को नियमित रूप से मिल रहा है उनकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है उनके अथक प्रयासों से लाखों भाई बहनों ने समर्पण की भावना से कार्य कर अपने जीवन में बदलाव किया है। उन्होंने इस कार्य के लिए संस्था की भाई बहनों का आभार प्रकट किया वह सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
बीके राज योगिनी बहन पूनम ने बताया कि भाई हरमिंदर सिंह की याद में यह पहला रक्तदान शिविर था जिसमें भाई बहनों ने उत्साह उमंग के साथ भाग लिया व रक्तदान किया।
सभी ने भाई हरमिंदर को श्रद्धांजलि दी व श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।
पूनम बहन ने बताया कि डॉक्टर हरमिंदर की याद और सेवाओं को लेकर प्रथम रक्तदान शिविर पी जी आई चंडीगढ़ के सहयोग से किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोगो ने आकर श्रद्धापूर्वक रक्त दान किया।
विदित रहे डॉक्टर हरमिंदर सिंह केन्द्रीय अनुसंधान संस्थान कसौली से निदेशक के पद से सेवानिवृत्त थे व अपनी सेवाओं के प्रति समर्पित थे।
इस मौके पर दिवंगत आत्मा की धर्मपत्नी डॉक्टर स्वर्णजीत कौर व स्थानीय सेवा केंद्रों की प्रभारी बहने, पंजाब केंद्र की निदेशक बीके उतरा दीदी ,अनिता दीदी ने उनके प्रयोगात्मक आध्यात्मिक जीवन पर प्रकाश डाला।
उसके बाद चंडीगढ़ के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से चंडीगढ़ में संचालित ‘तेरा ही तेरा इंस्टिट्यूट ‘ की ओर से वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिजियो थेरेपी सेवाओं की उपलब्धता प्रदान करने के लिए एक मोबाइल वैन की लॉन्चिंग सेवा केंद्र के परिसर से राजयोगिनी उतरा दीदी जी व सेवा केन्द्र प्रभारी बी के पूनम के सानिध्यता में की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में विभिन्न सेंटरों के भाई-बहन व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।