दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) 11 जनवरी 2024 औरंगाबाद जिला के प्रखंड कार्यालय नबीनगर स्थित प्रखण्ड सभागार भवन मे नबीनगर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बृहस्पतिवार को खारिज हो गया ।गौरतलब है कि विगत 2 जनवरी को 14 पंचायत समिति सदस्यों ने पंचायत प्रमुख चित्रा कुमारी पर विभिन्न आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए आज गुरुवार को विशेष बैठक बुलाई गई थी।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि बैठक में प्रमुख चित्रा कुमारी सहित कुल चार सदस्य उपस्थित हुए अतः अविश्वास प्रस्ताव स्वतह खारिज हो गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि बैठक मे पर्यवेक्षक के रूप मे जिला से वरीय उप समाहर्ता कृष्ण कुमार मौजूद थे। पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप पासवान ने बताया कि प्रमुख चित्रा कुमारी पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर त्वरित निर्णय लेते हुए चित्रा कुमारी द्वारा 11 जनवरी गुरुवार को विशेष बैठक बुलाई गई जिसमे प्रमुख चित्रा कुमारी के समर्थन मे 31 पंचायत समिति सदस्य बैठक मे अनुपस्थित रहे। दिलीप पासवान ने कहा कि सदस्यों की अनुपस्थिति यह दर्शाता है कि विगत दो वर्षो के कार्यकाल से पंचायत समिति सदस्य संतुष्ट होकर प्रमुख चित्रा कुमारी पर विश्वास कायम रखा है।अपनी कुर्सी बचाए रखने पर प्रमुख चित्रा कुमारी ने सभी पंचायत समिति सदस्यों को ह्रदय से धन्यवाद दिया।प्रमुख ने कहा कि कुछ लोग नबीनगर के विकास को वंचित करना चाहते है लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया। इस विशेष बैठक को लेकर सुबह से ही प्रखंड कार्यालय पर चहल पहल देखी गई।स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस प्रशासन एस आई राजू कुमार के नेतृत्व मे जवान अंकित कुमार, रामप्रीत राम और लालदेव यादव मुस्तैद रहे।