प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित धरना प्रदर्शन करने की तैयारी:चांदन*

दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो उमाकांत साह

बांका/ चांदन:प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चांदन की एक महत्वपूर्ण बैठक बी आर सी चांदन के प्रांगण में दिनांक 20-4-2023 को सम्पन्न हुई।इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ चांदन के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव के द्वारा की गई। ज्ञात हो कि बैठक बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ,पटना के आह्वाहन पर तथा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ बांका के निर्देशन में दिनांक 25-4-2023 को राज्यव्यापी प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना का आयोजन करने की चर्चा की गई। मालूम हो कि जब से बिहार राथ्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति,स्थानांतरन,अनुशासनिक कारवाई एवं सेवा शर्त )नियमावली 2023 आया है और पूर्व से पदस्थापित नियोजित शिक्षकों को के हितो कि अनदेखी की गई है।तब से पुराने नियोजित शिक्षकों में इस नियमावली पर सरकार के खिलाफ आक्रोश है।क्योंकि नये नियमावली में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा,तथा जिला कैडर दिया गया है। साथ ही नई नियमावली के संशोधन सहित विभिन्न माँगों के समर्थन में दिनांक 25 -4-2023 को सभी कोटि के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है। बैठक की अध्यक्षता कर शिक्षक मुकेश कुमार यादव ,सचिव अभिमन्यु कुमार सहित सभी उपस्थित शिक्षकों ने सरकार द्वारा निर्गत नियमावली का विरोध करते हुए नियमावली में संशोधन की मांग कि है। साथ ही 25 अप्रैल को अधिक से अधिक संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं को धरना प्रदर्शन सामिल होने की अपील किया गया। मौके पर शिक्षक प्रतिनिधि,पदाधिकारी के अलावा, शिक्षक आदित्य कुमार,अरूण मंडल,नरेन्द्र सिंह,पंकज पाण्डेय,पिंकू,मुचकुन्द प्रसाद,रजनीश आर्य,संजय साह,उत्तम कुमार,आलोक कुमार दीपक,बाल गोविन्द दास,श्री कुमार,मनोज कुमार सिंह,गोपाल दास,संजीव कुमार तिवारी,चन्द्रशेखर दास,ब्रजेश कुमार सिंह,दिन कुमार सिंह,सुनील कुमार सत्यार्थी,चन्द्रिका पंडित,ब्रजेश कुमार ,अलेक्जेण्डर मरांडी,शिव कुमार पंडित,पवन कुमार मंजर्वे,सरोज कुमार,प्रवीण कुमार रंजन,राम बाबू सिंह सहित दर्जनो शिक्षक उपस्थित थे।