
स्वास्थ विभाग ने उत्कृष्ट सास बहु को किया सम्मानित
सतीश यादव ब्यूरो चीफ समाज जागरण
रुदौली/अयोध्या। सास बेटा बहू मिलन सम्मेलन कार्यक्रम का आगाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर में हुआ।जिसमें क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल की सास बहू को एक जुट होकर काम करना चाहिए। जबकि सामाजिक स्तर पर हमें यह देखने को मिलता है कि लोग एक जुट नही रहते है।जबकि यह बहुत जरूरी है।कि परिवार एकजुट हो करके चले जब परिवार एकजुट होकर चलता ही नहीं हैतो पीढ़ी दर पीढ़ी विकास की राह पर अग्रसर होने में रुक जाती हैं। विधायक रामचंद्र यादव ने अपने शब्दों में कहा कि हमे सास बहू को मिलाकर चलना चाहिए। जिसका परिणाम खुद को भी भुगतना पड़ता है जब उनकी नई पीढ़ी आती है तो वह जैसा करता रहता है। वही देख करके उस पीढ़ी का उपयोग उनकी नई पीढ़ी भी करती है।अब समय आ गया है यह सब छोड़ करके परिवार के मतभेद को दूर करके एकजुट होकर परिवार का समावेश करें। तभी क्षेत्र का विकास होगा। सास बहू बेटा कार्यक्रम में मिल जुलकर सारे मतभेद को खत्म करके एकजुट होकर विकास की राह पर चलने वाला संदेश क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने जनता को दिया। इस मौके पर 40 सास बेटा बहु को सम्मानित किया गया। सीएचओ डॉ. दिव्यांशी यादव ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सैदपुर में सास बहू बेटा सम्मेलन आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय विधायक रुदौली श्री रामचंद्र यादव जी व चेयरमैन शीतला प्रसाद शुक्ला जी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर समशेर सिंह मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी दिव्यांशी यादव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य है कि परिवार नियोजन के बारे मे सभी एक साथ एक मंच पर बात कर सके। प्रजनन स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन जरूरी है, यह संदेश घर घर जा सके। आयोजन के माध्यम से सास और बहू के बीच संवाद बेहतर कर प्रजनन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर पुरानी सोच उनके व्यवहार एवं विश्वास मे बदलाव लाया जा सके। पहला बच्चा विवाह के दो वर्ष बाद हुआ हो तो दूसरे बच्चे में कम से कम तीन वर्ष का अंतराल होना चाहिए। दो बच्चो के बाद परिवार नियोजन अपनाए। और सास अपनी बहू को बेटी जैसा सम्मान दे। इस मौके पर राजेश मौर्या (BHW), ANM अंजू विश्वकर्मा, TSU अनिता, मुन्नालाल (वार्डबॉय) आशा राज कुमारी, आशा रामा देवी, आशा रीना सिंह, आशा अखिलेश कुमारी, आशा पुष्पा, आशा ऊषा पाण्डेय, आशा अनुसुइया, भाजपा नेता तेज तिवारी, राकेश तिवारी आदि लोग उपस्थित थे।