पूरी अकीकत के साथ नमाज़ अदा किया गया

प्रदीप बच्चन(ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
बलिया जिले के विभिन्न नगर के ईदगाह सहित ग्रामीण इलाको मे मस्जिदों एवं इबादतगाहों में नमाज अदा कर मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मस्जिदों और ईदगाहों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के मस्जिदों एवं इबादतगाहों में हजारों नमाजियों ने नमाज़ अदा कर,अल्लाह से दुआ करते हुए,गांव,नगर,जनपद के साथ साथ पूरे मुल्क की सलामती की दुआ मांगी गई।