कदाचार मुक्त वातारण में शुरू हुई प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा*

रिपोर्ट अनिल कुमार बोकारो

बोकारो उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के पहल पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में हुई परीक्षा

जिले के वरीय पदाधिकारियों – बीडीओ/सीओ ने परीक्षा संचालन का लिया जायजा, प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश

जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की मैट्रिक – इंटर की बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन को लेकर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर लगातार कार्य किया जा रहा है। इन छात्र – छात्राओं को विशेष कक्षाएं, नियमित क्लास टेस्ट, विषय विशेषज्ञों द्वारा विशेष कक्षा दी जा रही है।

इसी क्रम में उपायुक्त के पहल पर मंगलवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में मैट्रिक के छात्र – छात्राओं के अध्यापन्न कार्य में रूचि बढ़ाने/प्रतिस्पर्धा को लेकर प्रि-बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया है। आज कदाचारमुक्त वातावरण में पहले दिन की परीक्षा हुई। सभी प्रखंडों में संचालित परीक्षा का *संबंधित प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने जायजा लिया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय की समेकित विषयों की परीक्षा ली गई है। आज कुल 08,383 छात्र – छात्राओं ने परीक्षा दी है। अगले दो दिनों (08 एवं 10 जनवरी) को परीक्षा का आयोजन होगा, जिसका मूल्यांकन अंतर प्रखंड शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।

प्रि-बोर्ड परीक्षा संचालन का जायजा गोमिया प्रखंड में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, चंदनकियारी प्रखंड में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शालिनी खलको, पेटरवार प्रखंड में जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, कसमार प्रखंड में भूमि सुधार उप समाहर्ता चास श्री प्रभाष दत्ता समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ने जायजा लिया।

जानकारी हो कि, उपायुक्त जिले के मैट्रिक – इंटर परीक्षा में प्रदर्शन को लेकर काफी गंभीर है। प्रदर्शन को बेहतर करने एवं जिले की रैंकिंग में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। स्वयं उपायुक्त ने प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा को लेकर दो विषयों का प्रश्न पत्र तैयार किया है। शेष विषयों के लिए प्रश्न पत्र विभिन्न सरकारी – निजी विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया है।

Leave a Reply