आनंद कुमार.
समाज जागरण.
दुद्धी/ सोनभद्र। दुद्धी नगर स्थित जीआईसी खेल मैदान पर आज रविवार को महाशिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम होना है. जिसकी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। आयोजन समिति के संयोजक कैलाश कुमार गुप्त एडवोकेट व रामानुज दुबे ने बताया कि 9 मार्च दिन रविवार को जीआइसी मैदान में भव्य महाशिव गुरु महोत्सव का आयोजन होना है. जिसमें छत्तीसगढ़ झारखंड मध्यप्रदेश सहित कई जगहों से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है. इस आयोजन में कई हजार शिव भक्त का सागमन होगा. कार्यक्रम को सम्बोधित बरखा गुरु बहन द्वारा होना है. सामियाना व मंच की तैयारियां पूर्ण हो गई है. पेयजल की व्यवस्था व पार्किंग की सुविधाएं अलग अलग जगहों पर की जा रही है।