प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
यूपी के बलिया जिले में मंगलवार की सुबह एक पुजारी का शव, झाड़ी में मिलने से हड़कंप मच गया।बताया जाता है कि बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बड़सरी गांव में बाबा अवनीनाथ, महादेव मंदिर के पुजारी-सिंगारी दास का शव मंदिर से थोड़ी दूर झाड़ी से बरामद किया गया है।मन्दिर में पूजा-अर्चना करने जाने वाले लोगों की नजर सड़क के किनारे पड़े इस शव पर पड़ी, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल/बाल के साथ मौके पर पहुंच गए।एएसपी-अनिल कुमार झा ने बताया कि पुलिस शव को पुलिस पोस्टमार्टम के लिए ले गई है।उन्होंने बताया कि पुजारी के नाक से रक्तस्राव दिख रहा है lपुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।एएसपी ने बताया कि पुजारी सिंगारी दास बड़सरी गांव के ही निवासी थें। तथा तकरीबन तीस वर्षों से बाबा अवनीनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करते आ रहे थें।इतने वर्षों में बाबा की किसी से दुश्मनी भी नहीं थीं।जिससे किसी के ऊपर शक किया जा सकें।समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।