बजट पर प्रधानमंत्री ने बिहार में विकास कार्य के लिए दी बड़ी सौगात – अर्थशास्त्री डॉ. मनीष

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि बिक्रमगंज रोहतास

मंगलवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले बजट में बिहार को विभिन्न योजनाओं के तहत 58900 करोड़ रुपये का सौगात मिलते ही अब बिहार में विकास कार्य के चार-चांद लगने की उम्मीद जग गई है। इनमें से 26 हजार करोड़ रुपये का फंड बिहार के अंदर सड़कों का जाल बिछाने के लिए,राज्य में तीन एक्सप्रेसवे बनाने के लिए बजट पेस राशि खर्च होगी। वही बजट पारित होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने बताया कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश बजट में बिहार में बाढ़ नियंत्रण के लिए 11500 करोड़ सहित पावर प्लांट के लिए 21400 करोड़ रुपये जारी की गई है। जो बिहार के जनहित में इस बजट को ऐतिहासिक बजट माना जा रहा। इस बार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पारित बजट देश के जनहित में भी सबका साथ-सबका विकास तहत मजबूती प्रदान कर रही है। इसके अलावा वित्त मंत्री ने बिहार में कई एयरपोर्ट,मेडिकल कॉलेज, स्टेडियम,औद्योगिक हब, महाबोधि कॉरिडोर,नालंदा और राजगीर में पर्यटन सुविधा के विकास की घोषणाएं भी कीं। आम बजट को लेकर अर्थशास्त्री डॉ. मनीष रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार के लिए विकास कार्य के लिए विशेष पैकेज देना देश के आजादी काल के बाद बिहार के लिए यह ऐतिहासिक पल है। केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए एक से एक योजनाओं के लिए जो राशि स्वीकृत की है। उससे बिहार में विकास के नए रास्ते खुलेंगे। लेकिन बिहार के विरोधी दलों को विकास कार्य की सौगात भरी पेश बजट पच नहीं रही है। वही बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिहार के चौहमुखी विकास के सपने सच होने लगे है।