राजेश तिवारी
अयोध्या।
भाजपा के नेता जी जान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो की तैयारी में जुट गए हैं। यहां का पीएम मोदी का ऐतिहासिक रोड शो होगा। 50 हजार की भीड़ इकट्ठा करने की तैयारी की जा रही है। 5 मई को शाम 4:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शुरू होगा।
सुग्रीव किला से लता चौक तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो करेंगे । राम पथ पर लगभग 2 किलोमीटर का रोड शो होगा। 40 ब्लॉकों में बांटा गया रोड शो का मार्ग, ब्लॉक में होंगे सिंधी, पंजाबी, किसान, महिला, खिलाड़ी सभी लोग पारंपरिक वेशभूषा में होगें।जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम रोड शो के दौरान होंगे । पुष्प वर्षा भी होगी । वरिष्ठ भाजपा नेता बांके बिहारी मणि त्रिपाठी का बयान,शेष बचे चरणों के लिए अयोध्या से जाएगा संदेश,सभी प्रत्याशियों को इसका लाभ होगा,50 हजार भीड़ इकट्ठा करने की तैयारी हो रही है।
सुरक्षा को लेकर बोले एसएसपी राज करण नैय्यर ने कहा रोड शो के रूट पर होगी अभूतपूर्व सुरक्षा, जोन और रेंज से मुहैया कराया गया अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी भी तैनात होगी। सीनियर राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में फोर्स तैनात होगी।
एसपीजी ने पहले ही पहुंचकर सुरक्षा की कमान संभाल ली है।