समाज जागरण वाराणसी
वाराणसी: सोमवार की सुबह जिलाकारागार में एक बंदी की तबीयत अचानक बिगड़ जाने के कारण जेल में हड़कम मच गया तत्काल बंदी को अस्पताल भिजवाया गया जहां डॉक्टरों ने मृतक घोषित कर दिया, जिला कारागार के जेलर ने बताया कि मृत बंदी साहेब 32 वर्ष पुत्र कौसर अली निवासी चौरहट्ट, पड़ाव, थाना मुगलसराय, चंदौली को बीते 24/05/23 को कैण्ट पुलिस ने मु.अ.स. 234/23 के तहत चोरी के मामले में जेल भेजा था। आज अचानक तबियत बिगड़ने पर वह बैरक में बेहोश हो गया था। तत्काल उसे अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालपुर थाने की जिला जेल चौकी प्रभारी मोहम्मद इमरान व रमाशंकर सिंह ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में लेकर शुरू की आवश्यक कार्यवाही।