दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान
महमूदाबाद सीतापुर
तहसील महमूदाबाद क्षेत्र के आजाद इंटर कॉलेज जाफरपुर, सदरपुर में बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता ने प्रथम , द्वितीय, तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं सायमा खातून, अंजली वर्मा, पूजा वर्मा, और इंटर बोर्ड परीक्षा 2022 में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं सुनीता देवी, सुभाना खातून, अंशिका राज को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ में अभिभावकों को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया । जिसमें बच्चों व अभिभावकों के चेहरे खिल उठे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वकील खान ने बच्चों को बताया जीवन में कोई भी ऐसा लक्ष्य नहीं होता जिसे प्राप्त न किया जा सके कठिन परिश्रम और लगन से बलबूते पर जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलताओं को हासिल किया जा सकता है । इस कार्यक्रम में सलीम खान , शेख साबिर अली, हाजी तौहीद , रामचंद्र , संतोष , शमसुद्दीन, अनिल कुमार वर्मा , नफीस एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकगण उपस्थित थे