वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।
जिला मुख्यालय स्थित टाउन थाना परिसर में जमीनी विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार अंचल अधिकारी राहुल कुमार एवं थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन की उपस्थिति में आयोजन किया गया। वही अंचल अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि तीन मामले निष्पादित किए गए एक नया मामला आया है बारह मामले लंबित है। उन्होंने बताया कि आपसी समझौता से भूमि समस्याओं का समाधान किया जाता है। भूमि विवाद के मामले को सुलझाने के लिए डीएम और एसपी के निर्देश पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार लगाया जाता है। इसी दौरान जमीनी विवाद से संबंधित फरियादी जनता दरबार में पहुंचे थे। जहां अंचल अधिकारी द्वारा सभी के कागजात बारीकी से जांच कर मौके पर तीन मामले का निष्पादन किया गया। जनता दरबार में पहुंचे सभी फरियादी के नए- पुराने भूमि विवाद के कागजात जांच किया गया और दोनों पक्षों को नोटिस भेजकर अगला शनिवार उपस्थित होने का निदेश दिया गया।