लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव का चांदन में भव्य स्वागत


दैनिक समाज जागरण
ब्यूरो चीफ उमाकांत साह

चांदन/बांका/बिहार विधानसभा के सदस्य सह वर्तमान राज्य सरकार के पदासिन लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मंत्री ललित यादव व उनके समर्थकों का चांदन प्रखंड क्षेत्र के राजद समर्थकों भव्य स्वागत किया। बता दें कि रविवार 11 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधित्व वर्तमान लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित नारायण यादव झमाझम बारिश के बीच चांदन के पूर्व प्रखंड प्रमुख पलटन यादव के मकान पहुँचे। जहां उनकी अगुवाई में ओंकार यादव ने छतरी लेकर मौजूद थे।

उनके पहुंचते ही सभी आर जे डी कार्यकर्ता और समर्थकों में खुशी लहर दौड़ पड़ी। मौके पर मौजूद बांका सांसद गिरधारी यादव ने गुलदस्ता व उनके समर्थकों ने फूल माला देकर सम्मानित किया। मौके पर मुख्य रूप से बांका सांसद गिरधारी यादव, बेलहर पूर्व विधायक रामदेव यादव, ओंकार यादव, राजद के जिला उपाध्यक्ष पलटन यादव, मिठन यादव, आशुतोष कृपा मूर्ति, प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, सुरेश यादव, तुलसी रजक, प्रमोद मंडल, अनिल कुमार, लक्ष्मण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे।

इस दौरान मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्र में हो रही पानी की समस्या के बारे में मंत्री जी को विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसी क्रम में चांदन पंचायत के आशुतोष कृपा मूर्ति द्वारा चांदन में पीएचडी विभाग द्वारा कई वार्ड के ग्रामीणों को समय पर पानी उपलब्ध नहीं कराने को लेकर लिखित आवेदन दिया। जिसका समर्थन सांसद गिरधारी यादव एवं चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार ने भी‌‌ किया। वहीं मंत्री द्वारा प्रेस वार्ता में ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए बताया कि अति शीघ्र ग्रामीणों को हो रही पानी की किल्लत को दूर कराया जाएगा। जहां-जहां खराब पड़े या किसी कारण बस जल नल योजना बंद रखा गया है जांच कर अभिलंब 15 दिनों के अंदर ठीक करवाया जाएगा।

जिससे ग्रामीणों को पानी पीने की समस्या दूर हो सके। तत्पश्चात मंत्री जी का काफिला चंदन तिवारी चौक स्थित जल मीनार का अवलोकन किया जहां 5 नंबर वार्ड के ग्रामीणों को मिल रहे पानी से संतुष्ट नजर आए। वहीं दूसरी ओर चांदन पंचायत की 6 नंबर वार्ड में कुछ घरों में पानी नहीं पहुंचने का मंत्री जी को अवगत कराया। वहीं दूसरी ओर कई पंप संचालक ने संवेदक द्वारा पैसे नहीं देने की बात कही। बता दें कि मंत्री ललित नारायण यादव एक भारतीय राजनेता के रूप में उभर कर आए हैं इन्होंने अपने दरभंगा जिले के ग्रामीणों को प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं जो 2010 में राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य के रूप में चुने गए थे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के खेमे से पहली बार 1995 विधायक बने थे। जिसे 2022 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में उन्हें लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सौंपा गया है। इस कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी का काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच क्षेत्रीय दौरा के लिए कटोरिया, सुईया, बेलहर, सुल्तानगंज होते हुए भागलपुर के लिए रवाना हुए।