पल्सर एन 160 की हुयी लांचिंग

समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। क्षेत्र स्थित बाइक एजेंसी देव बजाज हरहुआ में सोमवार को बजाज पल्सर एन. 160 की लांचिंग की गई।
नयी पल्सर एन 160 बाइक की लांचिंग वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर अधिष्ठाता द्वय अंकुश सिंह एवं मृत्युंजय सिंह नें बताया कि यह एक उत्कृष्ट बाइक है। जो आज के आधुनिक परिवेश और युवाओं की पसन्द को ध्यान में रखकर बनायी गयी है। इस अवसर पर के0एल0 पथिक, अंकुश सिंह, बिपिन चौबे, मृत्युंजय सिंह, आनन्द चौबे सत्यदेव सिंह, विनय सिंह, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Leave a Reply