समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी। स्थानीय ब्लाक के गोसाईपुर मोहाव गेंहू क्रय केंद्र से आज तक छ सौ क्विंटल गेंहू की खरीददारी की गई।
वरिष्ठ विपणन निरीक्षक राजेश शुक्ला के अनुसार कुल 20 किसानों से 600 क्विंटल गेंहू की खरीददारी की जा सकी है। जबकि लक्ष्य 3मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य मिला था। इस वर्ष सरकारी रेट साढ़े चौबीस सौ निर्धारित होने के बावजूद भी किसान कम आये। इसके पीछे मूल कारण यह रहा कि खुले बाजार में व्यापारियों ने एडवांस धनराशि किसानों को देकर घर से ही खरीददारी कर ली।
सभी किसानों के खाते में खरीददारी के 48 घण्टे के अंदर भुगतान कर दिया गया।