मेरठ: मुंडाली थाना प्रभारी की कार्यशैली पर फिर उठे सवाल, किसान युनियन ने दिया धरना।

दैनिक समाज जागरण ब्यूरो मेरठ


योगी सरकार मे पुलिस के कार्यशैली पर लगातार सवाल उठ रहे है। सैकड़ो के संख्या मे भारतीय किसान युनियन के कार्यकर्ताओ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुलिस इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार को बर्खास्त करने की मांग की है। किसानों ने पुलिस पर आरोपित पक्ष से मिली भगत करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया है। पुलिस पर आरोप यह भी है कि आरोपी पक्ष से मिलकर पीड़ित पक्ष को ही पुलिस धमका रही है।

दरअसल मामला मेरठ के थाना मुंडाली की है। जहाँ पड़ोस मे ही रहने वाला एक युवक के द्वारा युवति को बहला फुसलाकर ले जाने का की है। पीडि़त पक्ष के द्वारा दर्जनो बार पुलिस से मिलकर लड़की की बरामदगी की मांग की गई। यह उत्तर प्रदेश सरकार है जहाँ पुलिस को आदेश है कि अगर कोई बेटी को छेड़ता है, उसको लेकर भागता है तो अपराधी अगले चौराहे पार नही करना चाहिए। लेकिन अगले चौराहे तो क्या लड़की को गई हुई एक सप्ताह से ज्यादा गुजर जाने के बाद भी पुलिस टालमटोल मे लगी है और लड़की पक्ष को ही धमका रही है। हालत यह है कि सैकड़ो के संख्या मे किसानों ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना दिया है। पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगे है। हालांकि मामले को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए है। लेकिन देखना होगा कि यह होता भी या फिर ढाक के तीन पात ही निकलेंगे।