केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दिनांक 13 मई 2025 को सीनियर सेकण्डरी एवं सेकण्डरी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें जिले की नामचीन शिक्षण संस्था आर.सी. स्कूल के छात्र/छात्राओं ने संस्थान को एक बार पुनः शिक्षा के क्षेत्र में जिले में प्रथम स्थान पर स्थापित किया है।
कक्षा 12वीं में कुल 56 छात्र/छात्राओं में से 44 छात्र/छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा कक्षा 10वीं में 51 छात्र/छात्राओं में से 47 छात्र/छात्राएँ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
जहाँ कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान पर दिया चंदानी पुत्री श्री कन्हैया लाल चंदानी ने 96% अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया; वहीं मनीष कुमार नामदेव पुत्र श्री संतोष कुमार नामदेव ने 89.4% अंक अर्जित कर द्वितीय स्थान तथा विकास सिंह परिहार पुत्र श्री मदन सिंह परिहार ने 87% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान से विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
इसी प्रकार, कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर प्रीति कुमारी पुत्री श्री मंटू कुमार ने 97%, द्वितीय स्थान पर प्रिंसी सचदेव पुत्री श्री कन्हैया लाल सचदेव ने 95.4% तथा तृतीय स्थान पर कु. भूमिका चौधरी पुत्री श्री भैयालाल चौधरी ने 94% अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया है।
विद्यालय की दोनों बोर्ड परीक्षाओं में कोई भी छात्र/छात्रा अनुतीर्ण नहीं हुआ है।
इस प्रकार, सांस्कृतिक, शिक्षण एवं अनुशासन के क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से प्रथम स्थान पर स्थापित विद्यालय ने जो लोकप्रियता हासिल की है, उसके लिए समस्त छात्र/छात्राओं, अभिभावकों, विद्यालय प्रबंधन, उप-प्राचार्य एवं शिक्षकों को उनकी निष्ठा एवं लगन के लिए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना पाण्डेय ने हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी हैं।