समाज जागरण ब्यूरो
सीपत। प्रगतिशील जायसवाल कनौजिया कलार समाज को भूपेश बघेल सरकार के द्वारा विधिवत्त भूमि आवंटित कर, भवन के लिए 25 लाख का अनुदान प्रदान किया गया। जिसका भूमि पूजन राहुल गांधी सांसद एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं उनकी कैबिनेट की टीम के द्वारा भूमि पूजन एवं शिलान्यास का कार्यक्रम विधिवत ढंग से पूर्ण किया गया। भारी जन समूह के बीच में भूपेश बघेल सरकार द्वारा सामाजिक संस्थाओं को प्रदान किए गए अनुदान राशि एवं भूमि का औपचारिक शिलान्यास राहुल गांधी के कर कमलों से कराया गया।

ज्ञातव्य हो कि प्रगतिशील जायसवाल (कन्नौजिया कलार) समाज को बहतराई वार्ड क्रमांक 49 प ह न 48 बिलासपुर खसरा नंबर 329 रब्बा 5.820 हेक्टेयर में से 7500 वर्ग फीट की भूमि आवंटन छत्तीसगढ़ शासन के आदेश से प्राप्त हुआ ।इसके पश्चात समाज द्वारा सामाजिक चंदा के माध्यम से भूमि का विधिवत्त रजिस्ट्री एवं अन्य कार्य संपन्न कराया गया मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात कार्यक्रम दिनांक 12/05/2023 को बिलासपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा भवन निर्माण हेतु समाज को 25 लाख रुपए की राशि घोषित की गई ।अपने वादे को तत्काल पूरा करते हुए 25 लाख राशि का भूमि भवन का कार्य शासन द्वारा द्रुत गति से प्रारंभ किया गया ।इसके लिए प्रगतिशील जायसवाल कनौजिया कलार समाज के अध्यक्ष देवकुमार कौशिक ने पूरे समाज की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश सरकार को हृदय से धन्यवाद दिया। और उनके सामाजिक कार्यो की काफी सराहना की । देवकुमार कौशिक ने बताया कि हमारे जायसवाल समाज की इतनी बड़ी जनसंख्या होने के बावजूद मीटिंग या अन्य किसी कार्यक्रम के लिए बिलासपुर जैसे महानगर में एक भी सामाजिक भवन उपलब्ध नहीं था। एवं बाहर से आने वाले बच्चों के लिए भी रुकने की कोई व्यवस्था नहीं थी। भूमि दान एवं अनुदान राशि से हमारी समस्या का निराकरण होगा ।इसके लिए पूरे प्रगतिशील जायसवाल समाज ने भूपेश बघेल सरकार को हार्दिक अभिनंदन एवं बधाई प्रदान करता हैं और विधिवत जमीन आवंटन एवं अनुदान राशि के लिए समस्त प्रशासनिक अमला को भी धन्यवाद प्रदान किया गया।