समाज जागरण
मिर्जापुर राजगढ़ थाना क्षेत्र के धुरकर में भाई ने ही भाई को पेचकस से मारकर किया हत्या दर्दनाक मौत धूरकर निवासी मृतक राजेश पाल (27) पुत्र बिहारी पाल बड़े भाई राजू पाल (35) ने अपने भाई राजेश को थोड़ी और पिच का शेप मार मार कर हत्या कर दी मामला बांस बेचने के दौरान रुपए को लेकर था।
