लखनऊ राज्य पाल ने की वृक्षा रोपण जन आंदोलन की शुरुआत*

*
समाज जागरण
लखनऊ
(रत्ना तिवारी)
श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को कुकरैल में वृक्षारोपण जन आंदोलन 2022का शुभारंभ करते हुए कहा कि हम लोगों ने पिछले कई वर्षो में पेड़ काटे लेकिन उनकी जगह दुसर पौधे नही लगाए l जिसके कारण वन का क्षेत्र घटता जा रहा है और गर्मी भी और नदिया सूखने लगे हैं आओ एक संकल्प ले की प्रदेश के हर व्यक्ति अपने जीवन में काम से कम 5। पेड़ जरूर लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहे और ऑक्सीजन की कमी न हो और जो हमने विते कई वर्षो से झेल रहे है वो आने वाले वर्षो में न झेलना पड़े