रक्तदान शिविर में 48 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान 



रक्तदान करने से शरीर में रक्त का संचार बना रहता है — रमेश बैटरीवाला 

हिसार (राजेश सलूजा) : सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में टोहाना मार्ग पर स्थित ब्राह्मण धर्मशाला बरवाला के प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजक एडवोकेट मानुज सरदाना, कुश शर्मा, नगर समरसता प्रमुख सौरभ मित्तल व लव शर्मा ने बताया कि इस शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में ब्राह्मण सभा प्रधान चंद्र शर्मा ने शिरकत की और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, डायरेक्टर साधु राम जाखड़, पर्यावरण संरक्षण विभाग जिला प्रमुख शमशेर पंघाल, सहकारिता विभाग सीएम विंडो विशिष्ट नागरिक मुनीश गोयल, सीएम विंडो संयोजक प्रवीण सैनी, पूर्व प्रधान शिव कुमार सोनी, पार्षद रामपाल धानक, पार्षद संजय भादड, पार्षद प्रतिनिधि सुखदेव सिंह व कोषाध्यक्ष पवन शर्मा मौजूद रहे। इस शिविर में मंच संचालन इंद्रजीत शेखावत ने किया और मुख्य वक्ता के रूप में सह विभाग कार्यवाहक सतीश समैण मौजूद रहे। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। इस शिविर में सचिव हर्ष भारती ने 18वीं बार, मास्टर जिले सिंह शेखावत ने 17 वीं बार, राजबीर वर्मा ने 9वीं बार, पार्षद प्रतिनिधि मास्टर सुरेश शर्मा ने छठी बार, एडवोकेट मानुज सरदाना ने दूसरी बार, वार्ड नंबर 5 निवासी मेलो देवी ने 2वीं बार, युवा समाजसेवी नमन गोयल ने पहली बार और मनोज भार्गव ने भी रक्तदान करके सराहनीय कार्य किया। इस शिविर में कुल 48 रक्त दाताओं द्वारा अपनी अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया गया। इस शिविर में मेडिकल कॉलेज अग्रोहा से ब्लड बैंक ऑफिसर डॉ ऋचा नैन व उसकी टीम द्वारा रक्त एकत्रित करने व चिकित्सा संबंधी सेवाएं दी गई। इस शिविर में सभी वक्ताओं ने महर्षि वाल्मीकि की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस शिविर में शहर के सभी प्रमुख लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए सहयोग किया और भविष्य में भी सभी महापुरुषों की जयंती इसी तरह सभी समाज के लोगों द्वारा मिल जुलकर मनाने का दृढ़ संकल्प लिया गया। इन रक्तदाताओं को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि चेयरमैन रमेश बैटरीवाला ने अपने संबोधन में रक्तदाताओ की हौसला अफजाई की और रक्तदान को महादान की संज्ञा दी तथा कहा कि आपके द्वारा दिए गए रक्त से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि रक्त देने से शरीर में रक्त कम नहीं होता है। बल्कि शरीर में रक्त का संचार बना रहता है। इस अवसर पर जिला सामाजिक समरसता प्रमुख राजेंद्र कौशिक, विभाग समरसता प्रमुख अश्विनी बजाज, पूर्व प्रधान दयानंद शर्मा, महेश शर्मा, सौरभ मित्तल, नमन गोयल, लव शर्मा, नवीन कुमार, जगरूप सिंह व प्रधान अमित कुमार आदि मौजूद रहे।