सनत मरांडी दूसरे व बिट्टू मरांडी तीसरे स्थान पर रहे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन।
दैनिक समाज जागरण
संवादाता अभिषेक तिवारी (पाकुड़)
कार्यक्रम का संचालन जिला खेलकूद संघ के सचिव रतन कुमार सिंह ने किया
76 वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिन पर जिला प्रशासन द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ की शुरूआत रविवार को गांधी चौक पाकुड़ से हुई। दौड़ को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, एसडीओ हरिवंश पंडित समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ में काफी संख्या में लड़कों ने हिस्सा लिया। मैराथन दौड़ गांधी चौक से शुरू होकर सोनाजोड़ी और वहां से अनुमंडल कार्यालय आकर समाप्त हुई। मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान महेशपुर निवासी राम बेसरा ने अर्जित की। वहीं द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः साहेबगंज जिले के निवासी सनत मरांडी एवं बड़हरवा निवासी बिट्टू मरांडी ने अर्जित की।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने कहा कि इस मैराथन दौड़ के आयोजन का मकसद देश के लिए युवाओं को उनके दायित्व के लिए जागृत करना है। कितने संघर्षों के बाद हमें यह स्वतंत्रता मिली है। इसके महत्व को हमें समझना होगा। समाज में एकता व सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे इसके लिए हम सबों को मिलकर प्रयास करना होगा।
मैराथन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले युवाओं के चेहरे पर प्रसन्नता साफ झलक रही थी। वह इस आयोजन को लेकर काफी खुश थे। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा प्रतिवर्ष विभिन्न खेल संघों एवं सिविल सोसाइटी के सहयोग से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस बार भी इसका आयोजन किया गया। प्रथम स्थान अर्जित करने वाले राम बेसरा को बतौर पुरस्कार साइकिल दिया गया। वहीं अन्य दोनों द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित करने वाले धावकों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, मुख्यालय डीएसपी बैधनाथ प्रसाद, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, पाकुड़ बीडीओ मोहम्मद शफीक आलम एवं एसएमपीओ पवन कुमार, भूषण कुमार, जिला ओलंपिक संघ के सचिव रणवीर सिंह, राजीव पांडे, विश्वनाथ पंडित, नारायण चंद्र रॉय, मानिक देव, संजीत, सनत, सफा बास्की, सुरेश अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित थे।