रामर्दईरामचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान बीएड कॉलेज के द्वारा गरीब असहाय, जरूरतमंदों एवं दिव्यांगों के बीच 501कंवल बितरण किया गया*

*
दैनिक समाज जागरण
मसौढी से नीरज कुमार
मसौढी
धनरूआ प्रखंड के नदवा स्थित राम र्दईचंद्र मेमोरियल शिक्षण संस्थान B.Ed कॉलेज परिसर में पदमपाणी संस्थान की ओर से स्वतंत्रा सेनानी रामचंद्र प्रसाद की14 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को असहाय गरीब, जरूरतमंद एवं दिव्यांगों के बीच जहानाबाद के सांसद श्रीचंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी व कटिहार के सांसद श्री दुलालचंद्र गोस्वामी के द्वारा 501 कंबल वितरण किया गया। यह प्रोग्राम हर वर्ष मनाया जाता है। मौके पर उपस्थित नदवा पंचायत के मुखिया शंकर कुमार, पदमपाणी संस्थान के अध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव जितेंद्र कुमार, महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ शिवकुमार, महिला प्रकोष्ठ के उपजिला अधयक्ष शिल्पी देवी, जदयू के प्रदेश सचीव खूसबू रानी, हरिकिशोर प्रसाद सिंह,जदयू पार्टी के मसौढ़ी प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन सिंह,पलटन सिंह, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग प्रदेश संगठन सचिव रंजीत पटेल, कमला प्रसाद आलोक कुमार, विकास कुमार, सौरभसर्वजीत एवं समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।