रामगढ़ चीनी मिल लोगों के लिए बना मुसीबत का कारण



दैनिक समाज जागरण ब्यूरो रिपोर्ट गौतम सिंह चौहान
____________________________
जिला सीतापुर रामगढ़ चीनी मिल लोगों के लिए बना मुसीबत का कारण
रामगढ़ चीनी मिल के गन्ना गेट के पास खुलेआम कचरा लगाया जा रहा है वह कचरा जो कचरा अल्कोहल सल्फर चूना आधी केमिकल से बनाया गया है वह कचरा रामगढ़ चीनी मिल गन्ना गेट के पास रोड के किनारे ढेर पर ढेर लगे हुए हैं
जेसीबी मशीन से डंफरोमी में भर कर के दूसरी जगहों पर जाता है और रास्ते में भी कचरा बिखेरता हुआ जाता है उससे बहुत भयंकर दुर्गंध आती है और रास्ते में बिकते हुए कचरे से लोग रास्ते से पैदल मोटरसाइकिल फोर व्हीलर वाहनों से जाते हैं उनको कष्टों का सामना करना पड़ता है
कई बार राहगीर उस कचरे की वजह से मोटरसाइकिल से गिर कर के चोटिल भी हुए हैं और हमारे सुबह जाने वाले बच्चे विद्यालय को वह भी चोटिल हुए हैं कई गांव तक जाने वाली दुर्गंध लोगों के लिए मुसीबत का कारण बन चुकी है