रंजीत कुमार अग्रवाल इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट निर्वाचित

बिहारीगंज निवासी सागरमल अग्रवाल के मझले पुत्र हैं
रंजीत

बिहारीगंज ।

इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट रंजीत कुमार अग्रवाल निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि बिहारीगंज निवासी सागरमल अग्रवाल के मझले पुत्र रंजीत अग्रवाल हैं ।लोगों ने इस बाबत कहा कि यह बिहारीगंज के लिए गर्व की बात इस छोटे से जगह से निकलकर रंजीत ने कोलकाता में रहते हुए बिहारीगंज का नाम रोशन किया यह गर्व नहीं गौरव की बात है ।इस मौके पर कुलकुल कुमार सिंह मिठाइयां बांटकर लोगों का मुंह मीठा करवाया।


बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह , पूर्व मंत्री डॉ रेणु कुशवाहा,पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, इंटक जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख जयप्रकाश सिंह, हाजी अब्दुस सत्तार,प्राचार्य रविंद्र कुमार, डॉक्टर प्रोफेसर पूजा भारती ,डॉ संतोष कुमार संत ,डॉ ए के मिश्रा ,डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ संतोष कुमार यादव, डॉ आशीष , प्रशांत कुमार सिंह देवेश कुमार सिंह , मो सलमान ,अरुण मुखिया, अमित कुमार टॉली, अमित कुमार जयसवाल,कन्हैया सिंह ,बमबम कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह उर्फ बब्बू जी हैं ।इधर रंजीत अग्रवाल के छोटे भाई मुरारी अग्रवाल ने कहा कि यह हम लोगों के लिए और इस इलाके बिहार के लिए गर्व की बात है। मालूम हो कि मुरारी अग्रवाल बिहारीगंज में कपड़ा की दुकान चलाते हैं रंजीत अग्रवाल तीन भाई हैं सबसे बड़े संजय अग्रवाल का निधन हो गया है ।

  • दैनिक समाज जागरण पीडीएफ 24 मई 2025। Dainik Samaj Jagran pdf 24 may 2025।
    दैनिक समाज जागरण दिल्ली एनसीआर से प्रकाशित। समाचार पत्र ने आज जर्मनी के उस ब्यान को प्रमुखता से प्रकाशित किया है जिसमें जर्मनी ने भारत का खुलकर समर्थन किया है। जर्मनी ने कहा है कि भारत को इसका अधिकार है। इसके अलावा समाचार पत्र ने पीएम मोदी के उस ब्यान को प्रमुखता के साथ कॉलम…
  • नबीनगर एनटीपीसी मुख्य गेट के सामने प्रशासन के सहयोग से हटाया गया अवैध अतिक्रमण
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) नबीनगर के एनटीपीसी बीआरबीसीएल परियोजना के मुख्य गेट के सामने अवैध रूप से बने दुकानो को z प्रशासन के सहयोग से हटा दिया गया है।गौरतलब है कि एनटीपीसी परियोजना के मुख्य गेट के सामने दर्जनों दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा कर दुकान चलाया जा रहा था जिन्हें…
  • पटना के पालीगंज में तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना का बढ़ाया उत्साह
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ ऑपरेशन सिन्दूर कि सफलता और भारतीय सेना के समर्थन में पटना जिले के पालीगंज में शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गयी। यह तिरंगा यात्रा पालीगंज एनडीए के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से निकाला गया। यह यात्रा पालीगंज बिहटा मोड़ से निकलकर पूरे पालीगंज नगर बाजार का भ्रमण…
  • नबीनगर में पं धीरेन्द्र शास्त्री की हनुमत कथा को लेकर किया स्थल निरीक्षण
    दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)नबीनगर (बिहार) बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर महराज जी का हनुमत कथा आयोजन को लेकर उनके शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महराज के साथ एक बैठक आयोजित किया गया।पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के शिष्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज नबीनगर में आकर बागेश्वर महाराज की कथा…
  • आयुष्मान कार्ड को लेकर चलेगी 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान
    समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश पटना/ बिहार सरकार ने राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 मई से 28 मई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस दौरान पूरे प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़े स्तर पर कैंप लगाए जाएंगे। राज्य सरकार का…