रसलपुर ओपी थाना ने चार शराबी को किया गिरफ्तार*

दैनिक समाज जागरण

ब्यूरो चीफ निबराज आलम

रसलपुर ओपी थाना क्षेत्र के कुर्मा मोड़ के समीप चार शराबी को किया गिरफ्तार थाना लाने के बाद चार शराबियों को ब्रेथ एनालाइजर से जांच के उपरांत शराब की पुष्टि पाई गई । जिसका नाम राज कुमार पिता अर्जुन रजक ग्राम धनौरी थाना सनोखर जिला भागलपुर नशे की हालत में, अशोक महाल्दार पिता स्वर्गीय अधिक महाल्दार ग्राम एकचारी पूरब टोला थाना रसलपुर जिला भागलपुर नशे की हालत में, कार्तिक साह पिता स्वर्गीय गोविंद लाल साह, मनोज कुमार पिता अनिल मंडल दोनों ग्राम कटोरिया थाना रसूलपुर जिला भागलपुर नशे की हालत में तथा 1 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया

  • बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद,उल, फ़ित्र,की नमाज अदा किया गया
    संवादाता राजा उर्फ इमरान । दैनिक समाज जागरण रामगढ़/ सोनभद ।विकास खण्ड चतरा रामगढ़ कस्बे में सोमवार को बड़े ही अकीदतमंद के साथ ईद- उल – फ़ित्र की नमाज ईदगाह में अदा की गई नूरी मस्जिद के इमाम आलम नूरी के द्वारा नमाज पढ़ाया गया और देश की खुशहाली,अमन भाई चारा के लिए दुवाएं किया…
  • *गले मिल सेवई की मिठास संग बांटी ईद की खुशियां।
    समाज जागरण अनिल कुमार हरहूआ वाराणसी। हरहूआ क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में सोमवार को ईद-उल फितर का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अदा कर मुस्लिम बंधुओं ने अमन-चैन की दुआ मांगी ।नमाज अदा करने के बाद एक-दूसरे से गले मिले और सेवई की मिठास संग एक दूसरे संग खुशियां बांटी।…
  • ग्राम संगठन की बैठकों में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा करें समूह की दीदियां: विमल कुमार सिंह
    समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। ग्राम संगठन की मासिक बैठकों में खाद्य, पोषण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा अवश्य करें दीदियां ताकि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बनी रहे।उक्त बातें जिला ग्राम्य विकास संस्थान परमानंदपुर में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत ग्राम संगठन की सोशल ऐक्शन कमेटी के सदस्यों का…
  • सार्वजनिक रास्ते के अवरोध न हटाने से ग्रामीणों में रोष
    समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ताबाबतपुर,वाराणसी । पिंडरा तहसील क्षेत्र के पश्चिम पट्टी गांव में एक दबंग व्यक्ति द्वारा पूरे गांव के आने- जाने के रास्ते पर वर्षो कब्जा जमाए रहा । लंबे संघर्ष के बाद न्यायालय के आदेश पर मौके पर पहुँची बड़ागांव पुलिस चहार दिवारी व अन्य अवरोध तो ढहवा दिया किन्तु मलबा वहीं…
  • करहा पूजन में सैकड़ों भक्तों ने दुःख हरण की मांगी मन्नते।
    *बर्फ की सिल्ली पर दूध खौलाकर स्नान व खौलते घी से पूड़ी निकाल कर दृश्य देख लोग रहे अचंभित।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी । हरहुआ ब्लाक के बेदी पुआरी कला गांव में न्यू लक्ष्मी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर सातों महुआ ,हरहुआ के सौजन्य से चैत्र नवरात्र पर्व परआज सोमवार को करहा पूजन सम्पन्न हुआ।जहां सैकड़ों…