चंदापुर मे ज्वाइंटबीडीओ ने अपूर्ण पीएम और सीएम आवास का किया निरीक्षण
समाज जागरण अनिल कुमार
हरहुआ वाराणसी।
ज्वाइंटबीडीओ बद्रीप्रसाद वर्मा ने ग्रामपंचायत चंदापुर मे सोमवार को अपूर्ण सीएम तथा पीएम आवास के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह भी साथ मे रहे।
निरीक्षण मे चंदापुर मे वर्ष 24-25 का एक मुख्यमंत्री आवास तथा एक प्रधानमंत्री आवास अपूर्ण पाया गया ।
ज्वाइंटबीडीओ ने दोनो लाभार्थियो को चेतावनी दी कि आवास पूर्ण करने मे कोताही के कारण उनके राशनकार्ड निरस्त किये जा सकते है।
ज्वाइंटबीडीओ ने लाभार्थियो को जल्द छत ढलवाने के निर्देश दिए।
प्रधान प्रतिनिधि कुमेश ने निर्धारित समय सीमा के भीतर आवासो को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के समय एडीओ सांख्यिकी शैलेन्द्र सिंह, ग्रामविकास अधिकारी विनोद यादव ग्रामप्रधान प्रतिनिधि कुमेश इत्यादि उपस्थित रहे।