रवींद्र संगीत कार्यक्रम तथा बंगाली कलेंडर लांच किया जाएगा।

गिरजा शंकर अग्रवाल  – कबि गुरु रबीन्द्रनाथ टैगोर और काज़ी नज़रुल इस्लाम के बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर रोजेज एंटरटेनमेंट द्वारा रबिन्द्र संगीत का कार्यक्रम एवं  बंगाली कैलेंडर लॉन्चिंग किया जा रहा है। इस अवसर पर  रवींद्र संगीत पर नृत्य एवं गान का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से नई युवा युवतियों में इसकी प्राथमिकता को उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है। जहाँ आज कल नई पीढ़ी अपनी संस्कृति को कहीं भूलती जा  रही है। वहीँ इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों  में इसकी प्राथमिकता दर्शाने का एक प्रयास है । इस प्रोग्राम की आयोजक हिना कौसर का कहना है कि आज की पीढ़ी जहाँ पश्चिमी सभ्यता के पीछे भाग रही है। वहीँ हमे चाहिए, कि अपनी संस्कृति अपने आने वाले नई पीढ़ि को समझायें। और सही मार्गदर्शन देकर अपने  सभ्यता संस्कृति का महत्व समझने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम का आयोजन कोलकाता में ऐकतान ऑडिटोरियम में 23 मई को किया जा रहा है।

Leave a Reply